दुर्ग

राजीव पुण्यतिथि पर एनएसयूआई ने बांटे मास्क-सैनिटाइजर
22-May-2021 7:30 PM
राजीव पुण्यतिथि पर एनएसयूआई ने बांटे मास्क-सैनिटाइजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 मई।
राजीव गांधी पुण्यतिथि पर एनएसयूआई दुर्ग ने नि:शुल्क मास्क व सेनिटाइजर वितरण किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के निर्देशानुसार कल भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रभारी विशाल चौधरी एवं अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में भारत रत्न राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोध दिवस के तहत अगले तीन दिनों तक और भी अन्य तरह के कार्यक्रम निर्धारित है। 

21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी का 30 वा बलिदान दिवस  आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए दुर्ग शहर के अंतर्गत चौक-चौराहों में इंदिरा मार्केट में आम नागरिकों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कर मनाया गया है। 

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खुद को और परिवार के सदस्यों को कैसे बचाना है। यह जानकारी देकर जागरूक करके इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए उपाय बताए और 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर इस महामारी के प्रभाव से अपने आप को सुरक्षित रखते हुए टीकाकरण से होने वाले लाभ को बताकर नागरिकों को जागरूक किया।

इस अवसर पर दुर्ग एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा व विधानसभा/ब्लॉक इकाइयों, सोशल मीडिया/स्कूल यूनिट इकाइयों के अभय दुबे, जॉय सिंह, रूबल सिंह, विकाश साहू, राज देवांगन, गोल्डी कोसरे विश्विद्यालय इकाइयों के समस्त छात्र नेता प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news