दुर्ग

कोरोना टीका लगाने पर जोर, कंडरा आदिवासी समाज की वर्चुअल बैठक
24-May-2021 6:14 PM
कोरोना टीका लगाने पर जोर, कंडरा आदिवासी समाज की वर्चुअल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 24 मई। छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित हुई,  जिसमें कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन पर प्रदेश कंडरा आदिवासी समाज के नागरिकों को जागरूक किया व ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीका लगाने पर जोर दिया।

इस कोरोना महामारी और लॉकडाउन से जहाँ सामाजिक व्यवस्था चरमराई हुई है और कोरोना महामारी के लेकर तरह तरह के डर वा दहशत के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर समाज के अंदर बहुत सारी गलतफहमी भी बनी हुई है। इस विकट समस्या को देखते हुए समाज के युवा वर्गों द्वारा वर्चुअल बैठक किया गया, जिसमें कंडरा समाज के प्रदेशाध्यक्ष भोला मरकाम व सलाहकार  संयोजक शांतनु मरकाम उपस्थित रहे व समाज को इस कोरोना महामारी से बचाव व ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने हेतु समाज को संदेश भी दिये।

इसके साथ ही साथ कंडरा आदिवासी समाज के शासकीय मेडिकल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुना भगत ने विशेष  कोविड19 महामारी के बारे में व बचाव को लेकर संक्षिप्त जानकारी समाज को दी व साथ ही साथ सामाजिक लोगों के सवालों पर मार्गदर्शन भी दिये इसके अलावा  शासकीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ. नरोत्तम नेताम द्वारा कोविड19 पर आयुर्वेद की जानकारी दी। सामाजिक लोगो के प्रश्नों पर मार्गदर्शन दिया।

बैठक में उपस्थित  शासकीय प्राचार्य  बघेल,  कुलदीप मरकाम, तिल्दा से  अनिल सोनवान , डोंगरगढ़ से   सुनील छेदैया महासमुंद  टीचर  खिलावन भगत, दुर्ग से  यशपाल कुंजाम, कवर्धा से कु.पायल पडौती,सिलिहटी से नारायण मरई , कवि पवन नेताम ,भिलाई से मुकेश कठेल ,उतई से  प्रमिला भगत ने अपने अपने क्षेत्र की जानकारी दी। ऑनलाइन वर्चुअल  बैठक में भूषण मरकाम ,सुनील,कृष्णा कुंजाम,अनिता नेताम ,सुमन नेताम , दिनेश नेताम  , हरीश मरकाम  ,विनोद कठेल , मनीष मरकाम ,महेंद्र छेदैया और भी अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे। बैठक का संचालन अवि मरकाम व राकेश नेताम  के द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news