दुर्ग

25-26 को धमधा के गांव-गांव लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
24-May-2021 6:15 PM
 25-26 को धमधा के गांव-गांव लगेंगे स्वास्थ्य शिविर

दुर्ग, 24 मई। कोविड संक्रमण के पूरी तरह रोकथाम के लिए अपनाए गए धमधा मॉडल अंतर्गत व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का प्लान किया गया है। इन शिविरों के पूर्व व्यापक रूप से सर्विलेंस का कार्य हो रहा है। इनमें चिन्हांकित लोगों को स्वास्थ्य शिविरों में भेजा जा रहा है। जहां व्यापक जांच की सुविधा है।

एसडीएम ब्रजेश क्षत्रिय ने बताया कि शिविरों का प्लान कर लिया गया है। व्यापक मुनादी भी कराई गई है। गांव में ही जांच हो जाने से आरंभिक समय में ही केसेस को चिन्हांकित करने में मदद मिलेगी। विकासखंड धमधा के अंतर्गत आश्रित ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर एवं कोरोना तहत सैंपलिंग का कार्य 25 और 26 मई करने हेतु सेक्टर सुपरवाइजर को आदेश दिया गया है।

शिविर स्थल ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी होगा और समय प्रात: 10:30 से 2 बजे तक होगा।  25 मई को ग्राम भरनी, ग्राम घोटवानी, ग्राम अहेरी, ग्राम रूहा ,ग्राम मलपुरिकला, ग्राम अहेरी, ग्राम डोमा, ग्राम अछोटी बाड़ी और ग्राम नंदिनीखुदनी में आयोजित किया गया है। इसी प्रकार 26 मई को ग्राम परसबोड, ग्राम भाठाकोकड़ी, ग्राम धिकुडिय़ा, ग्राम बागडुमर, ग्राम सिलतरा, ग्राम कपसदा और ग्राम पोटिया में आयोजित की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news