दुर्ग

प्रावीण्य सूची के मेधावी बच्चे सम्मानित
24-May-2021 6:16 PM
प्रावीण्य सूची के मेधावी बच्चे सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 मई। बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दुर्ग जिले के छात्र छात्राओं को कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें आगे भी इसी तरह खूब पढ़ाई करने का संदेश दिया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे भी मौजूद रहे।

उन्होंने बच्चों से चर्चा की और उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि प्रावीण्य सूची में स्थान बनाना बड़े गौरव का विषय है। आगे भी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते रहें, सफलता आपके कदम चूमती रहेगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष के प्रावीण्य सूची के छात्रों को 1.50 लाख रुपए (इसमें लैपटॉप की राशि भी शामिल है) सम्मान राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को पदक वितरण किया जाता है। वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2018-2019 और 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से रूबरू हुए।

वर्ष 2019 के लिए सम्मानित छात्र/छात्रा- कक्षा दसवीं से साक्षी मिश्रा श्री महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और मोनिका यादव सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय। कक्षा 12वीं से मनीषा कुमारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई-3, लक्की देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह और नम्रता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरी।

वर्ष 2020 के लिए सम्मानित छात्र/छात्रा- कक्षा दसवीं से महक यादव शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई, आदर्श गिरी ज्योति अंग्रेजी माध्यम उत्तर माध्यमिक विद्यालय चरौदा  और संजना बंछोर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजा भिलाई। कक्षा बारहवीं से सौरभ साहू शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई,  नेहा वर्मा शकुंतला विद्यालय क्रमांक-2 रामनगर भिलाई और मीनल हिरवानी शासकीय आदर्श कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय दुर्ग।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news