दुर्ग

भूपेश सरकार वादा बरकरार रख किसानों को न्याय दे रही है-राकेश
24-May-2021 7:20 PM
भूपेश सरकार वादा बरकरार रख किसानों को न्याय दे रही है-राकेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 24 मई। पू
र्व जिला पंचायत सभापति एवं किसान नेता राकेश ठाकुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल के दुष्प्रभाव से समाज का हर वर्ग कठिन दौर से गुजर रहा है और इनमें मजदूर किसानों पर इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की किसान हितैषी भूपेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना कृषकों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। 

आगे कहा कि अन्नदाता किसान और कृषि क्षेत्र का संर्वागीण विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य में लगभग 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है। किसान फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकीकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते है। उपर से कोरोना सक्रमण जैसी महामारी के चलते भी कृषि क्षेत्र प्रभावित हुआ है। 

किसान नेता राकेश ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राज्य सरकार ने  राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त किसानों के खातों में डाली। इससे प्रदेश के 22 लाख किसान लाभांवित हुए। 

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से किये वादा बरकरार रख किसानों को न्याय दे रही है। 
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि कोरोना संकट में किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इससे किसानों को काफी राहत मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news