दुर्ग

कोरोना टीकाकरण व जांच केंद्रों का निरीक्षण
24-May-2021 7:21 PM
कोरोना टीकाकरण व जांच  केंद्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 24 मई।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों, कोविड टीकाकरण एवं कोरोना जांच केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को देखकर कमी को पूरा करने का भरोसा देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सहयोग के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। इस दौरान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मचांदुर , कन्या विद्यालय उतई  में बने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया साथ में खोपली, कातरो, रिसामा, बोरिगरका, पुरई, ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों से भी कोरोना एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी लिए। 

उन्होंने लोगों से कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। कोरोना का टीका लेने के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं के बराबर रहता है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को आगे बढ़ कर टीका लगाना चाहिए। 

माया बेलचंदन ने दुर्ग एसडीएम विनय पोयम से फोन में बात कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मोबाइल से पंजीयन करना नहीं आता है। कई बार सर्वर डाउन रहता है, उन लोगों के लिए हेल्प डेस्क लगाकार सहयोग करें। बिना पंजीयन के आने वाले लोगों को उनके आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के आधार पर तत्काल टीका लगाया जाए। मचांदुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था किया जाए।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनिल साहू, जनपद सदस्य लेखन साहू, मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, मचांदुर सरपंच दिलीप कुमार साहू, बोरिगरका सरपंच गुंजेश्वरी साहू, नेता प्रतिपक्ष योगेश ठाकुर, उपसरपंच संघ जिला अध्यक्ष गजेंद्र कुमार साहू, शीतला ठाकुर, शत्रुहन साहू, टीकाकरण केंद्र प्रभारी मुकेश मेश्राम, हेम पुष्पा, राधा देवांगन उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news