दुर्ग

भाजपा नेताओं पर एफआईआर के विरोध में पूर्व मंत्री रमशिला का धरना-प्रदर्शन
24-May-2021 7:39 PM
 भाजपा नेताओं पर एफआईआर के विरोध  में पूर्व मंत्री रमशिला का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 24 मई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दर्ज करवाई गई फर्जी एफआईआर के खिलाफ तख्ती लेकर अपने घरों के बाहर कोविड नियमों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू ने भिलाई निवास में तख्ती हाथ में लेकर धरना दिया।

पूर्व मंत्री रमशिला साहू ने कहा कि आज देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रही है। ऐसे समय में कांग्रेस को  केंद्र में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए महामारी से निपटने में अपना योगदान देना चाहिए किंतु कांग्रेस पार्टी के द्वारा टूल किट (जो किसी विषय को  समझाने के उद्देश्य से बनाया जाता है) का निर्माण कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के विरूद्ध झूठ फैलाया गया है, जिससे देश की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर क्षति पहुंची है। कांग्रेस पार्टी के इस आचरण से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के अंदर  पूर्णत: निराशा का वातावरण है वह किसी भी स्तर पर भाजपा के मुकाबले में कहीं टिक पा रही है। कांग्रेस पार्टी का अंत होने ही वाला है।

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एक असफल सरकार है और अपनी असफलता छिपाने के लिए डॉ.रमन सिंह के विरूद्ध झूठी और असत्य आधार पर पुलिस के द्वारा आपराधिक रिपोर्ट दर्ज किया गया है। जिसका हम घोर विरोध करते है भूपेश सरकार मूझे गिरफ्तार करे।

नवापारा-राजिम। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने टूलकिट मामले के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news