दुर्ग

रोको टोको अभियान, वालंटियर्स की टीम ने किया जागरूक
26-May-2021 5:21 PM
रोको टोको अभियान, वालंटियर्स  की टीम ने किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मई।
रोको टोको अभियान के तहत वालंटियर्स की टीम दुर्ग नगर निगम के वार्ड 14 और 15 सिकोला बस्ती क्षेत्र में पहुंची थी। जहां टीम बाजार में फुटकर सब्जी विक्रेता व दुकानदारों को कोविड संबंधित नियमों का पालन करने व टीकाकरण के संबंध  में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही थी। 

इसी दौरान क्षेत्र से गुजरते हुए दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने रोको टोको टीम से मुलाकात कर उनके अभियान के बारे में जानकारी ली। टीम के सभी वॉलिंटियर्स को इस जन जागरूक अभियान से जुडक़र पूरे क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए उनकी सराहना की। वहीं नगर पुलिस अधीक्षक ने वॉलिंटियर्स से बात करते हुए यह भी जानकारी ली कि लोगों में टीकाकरण को लेकर कोई भ्रम हो तो टीम किस तरह उनके बीच फैले अफवाह को दूर कर रही है व लोगों में कोविड से बचाव के लिए शासन संबंधित नियमों का पालन कराने किस तरह लगातार प्रयास कर रही है।  

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने खुद रोको टोको अभियान का हिस्सा बनकर जनता के बीच गए व उन्हें कोविड संबंधित नियमों का पालन करने व टीकाकरण के बारे में जागरूक भी किया। उन्होंने इस अभियान से जुडक़र खुशी जाहिर करते हुए एनसीसी, एनएसएस व समाज सेवी वॉलिंटियर्स के कार्यों की प्रशंसा की। टीम के सभी सदस्यों को भी स्वयं सावधानी बरतने का संदेश देते हुए टीम के सदस्यों के लिए मास्क भेंट कर इस अभियान के प्रयास से कोविड मुक्त दुर्ग बनाने का संदेश दिया।  

इस दौरान वार्ड 15 सिकोला बस्ती की पार्षद उषा ठाकुर, एनसीसी के चेतन सिन्हा, पंकज सोनी, टिकेन्द्र रजक, सनि शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, वाय. शिवा, तेजस सनोने व एनएसएस से हर्षिता इसासरे, अभिषेक जोसफ, धु्रव सरोडे, समाज सेवी हरि शंकर वर्मा, घनश्याम व घरमांशु उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news