दुर्ग

भीम रेजीमेंट ने जरूरतमंदों को बांटे सूखा राशन
26-May-2021 5:29 PM
भीम रेजीमेंट ने जरूरतमंदों को बांटे सूखा राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 मई।
भीम रेजिमेंट संगठन के दुर्ग संभाग के ज्ञानेश्वर कुर्रे की अगुवाई में दुर्ग जिले के भीम रेजिमेंट संगठन के साथियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन समान वितरण किए गए। साथ ही संगठन के लोगों ने जरूरतमंद व्यक्तियों को चावल, हरा सब्जी के रूप में लौकी, आलू, लाल भाजी, मिर्ची, गोभी भी वितरण कर लोगों को कोरोना वायरस जैसे घातक लक्षण से बचने के लिए स्वयं मास्क लगाये और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने समझाईश भी दी गई। 

भीम रेजिमेंट संगठन का कहना है कि कोरोनाकाल में लोगों को सख्ती बरतने की जरूरत है और बेवजह लोग अपने घरों से बाहर न निकले और अगर कुछ काम है, तो मास्क या स्कार्फ लगाकर ही बाहर निकले। 

उन्होंने लोगों को कोरोना जैसे महामारी बीमारी को हारने के लिए मास्क और दूरी बनाकर पालन करने की सलाह दिया गया, जिसमें भीम रेजीमेंट प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष युगल किशोर साहू, महासचिव उमेश सोनवानी, दुर्ग संभाग संयोजक ज्ञानेश्वर कुर्रे, दुर्ग जिला संयोजक जीतू सोनवानी, अतुल ठाकुर, जिलाध्यक्ष दुर्ग प्रेम चंदनिया, सूरज दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष बांधे, पाटन ब्लाक मिडिया प्रभारी सुमित भारती, विजय चंदेल, रवि जांगड़े, रूही सरपंच भारती जांगड़े  एवं बिन्दु लहरें भिलाई शहर अध्यक्ष उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news