दुर्ग

बिना मास्क ग्राहक को सामान देने पर जुर्माना
27-May-2021 5:15 PM
बिना मास्क ग्राहक को सामान देने पर जुर्माना

दुर्ग, 27 मई। कोरोना की संख्या में तेजी से गिरावट को देखते हुए  कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा दुर्ग जिले को बुधवार से अनलॉक किया गया।
आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि हम सबका पहला कर्तव्य अपने शहर को सुरक्षित रखना है, इसके लिए सबसे पहले स्वयं की कार्यप्रणाली में सुधार करें, दुकान में काम करने आए कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगवाए, इसका कड़ाई से पालन करवाएं। साथ ही ग्राहकों को भी इसे पालन करने पर ही सामान दें, किसी एक की लापरवाही का परिणाम सबको भुगतना पड़ सकता है।

निगम आयुक्त ने अपील की है कि सभी व्यापारी और सबसे पहले स्वयं मास्क लगाकर रहे। बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान में प्रवेश वर्चित करें उन्हें सबसे पहले टोके की मास्क लगाकर ही दुकान में प्रवेश न करें। बिना मास्क के घर के बाहर न निकले। दुकानदारों को हिदायत दी कि कोई भी ग्राहक बिना मास्क के मिलेगा उस दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही होगी। साथ ही दुकानदार ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news