दुर्ग

सामु. स्वा. केंद्र अहिवारा में नहीं मिल रही एक्स-रे की सुविधा
27-May-2021 6:57 PM
सामु. स्वा. केंद्र अहिवारा में नहीं मिल रही एक्स-रे की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नंदिनी अहिवारा, 27 मई
। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा में बीते कई महीनों से मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है। यदि किसी मरीज को एक्स-रे करवाने की जरूरत पड़ गई तो उसे निजी डायग्नोस्टिक सेंटर जाना पड़ता है और वहां फीस जमा कर एक्स-रे करवाना होता है। जबकि अहिवारा स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन उपलब्ध होने के बाद भी मरीज अपने निजी खर्च से एक्स-रे कराने मजबूर हैं। 

जब इस बात की जानकारी लेने अस्पताल के कर्मचारियों से बात की गई तो पता चला कि जिले के अधिकांश रेडियोग्राफर की ड्यूटी आए दिन कोविड हॉस्पिटल में लगा दी जाती है। जिसके कारण स्वास्थ्य केंद्रों  में मरीजों को एक्स-रे की सुविधा प्राप्त नहीं हो पा रही है। साथ ही यह जानकारी भी मिली कि दुर्ग जिले के शासकीय कोविड हॉस्पिटल में सभी स्टॉफ जैसे कि चिकित्सक, नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी आदि की संविदा भर्ती ली गई है। जो कि कोविड हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं। किंतु कोविड हॉस्पिटल के लिए रेडियोग्राफर की संविदा भर्ती नहीं होने के कारण स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ रेडियोग्राफर की ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगाई जा रही है। जिससे स्वास्थ्य केन्द्रों में एक्सरे हेतु पहुंचने वाले मरीजों को एक्सरे हेतु निजी सेंटर जाना पड़ रहा है। 

दुर्ग जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों धमधा, अहिवारा, पाटन, उतई, निकुम, कुम्हारी में आसपास के गांवों से आने वाले कोरोना मरीजों को नजदीकी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से कोविड केयर सेंटर खोला गया है, जहां उनको भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। कोरोना बीमारी मरीजों के फेफड़ों को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाता है, जिसकी जानकारी एक्सरे से पता चल पाता है कि मरीज के फेफड़ों में कितना संक्रमण है। जिस आधार पर उसका इलाज किया जाता है।

 किंतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रेडियोग्राफर की ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगा दिए जाने के कारण स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कोरोना मरीजों को एक्सरे सुविधा नहीं मिल पा रही है जिस कारण मरीज की तत्कालीन स्थिति पता नहीं चल पाती। जिससे मरीजो को एक अच्छी इलाज मिलने में परेशानियां होती है। अहिवारा स्वास्थ्य चिकित्सक प्रभारी सुमन से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

धमधा बीएमओ डी. आर. ठाकुर ने कहा कि  कोविड सेंटर में ड्यूटी लगाने का आदेश उच्च अधिकारी देते हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक रेडियोग्राफर की नियुक्ति है, जिसके कारण ऐसी समस्या हो रही है।

इस मामले को लेकर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दाऊ आनंद ताम्रकार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की इस ओर ध्यान आकर्षित कर कोविड अस्पतालों में रेडियोग्राफर की जगह स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोगों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए, जिससे व्यवस्था बनी रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news