दुर्ग

हेमचंद यादव विवि ने उतई महाविद्यालय के 5 प्राध्यापकों को बनाया शोध निदेशक
28-May-2021 6:30 PM
 हेमचंद यादव विवि ने उतई महाविद्यालय के 5 प्राध्यापकों को बनाया शोध निदेशक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 28 मई। शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई के पाँच प्राध्यापकों डॉ. शुभा शर्मा, डॉ. पी. वसंत कला, डॉ. राजबाला गुरू, डॉ. विद्या पंचांगम एवं डॉ. अनुसूईया जोगी को क्रमश: अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और इतिहास विषय में हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा जारी अधिसूचना के द्वारा शोध निदेशक बनाया गया है।

 यह इस महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए स्नातकोत्तर के बाद शोध कार्य में इससे सुविधा होगी। यह ध्यान दिये जाने योग्य है कि इस आदेश के पूर्व भी महाविद्यालय के अन्य सात प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक शोध निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 इसी वर्ष महाविद्यालय के हिन्दी विभाग को हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा शोध केन्द्र का दर्जा दिया गया है और पहले ही वर्ष में 16 शोधार्थियों ने शोध केन्द्र के रूप में इस महाविद्यालय को चयनित कर अपना प्रवेश प्राप्त किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कोमल सिंह शार्वां, विधायक प्रतिनिधि एवं समाजसेवी श्री भीषम हिरवानी तथा जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा ने सभी शोध निदेशकों को बधाई दी है और इसे महाविद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र का यह महत्वपूर्ण महाविद्यालय अध्ययन, अध्यापन के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी अपनी महती भूमिका का निर्वहण करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news