दुर्ग

इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में यूनिशेड का निर्माण कछुआ चाल से
28-May-2021 6:44 PM
 इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में यूनिशेड का निर्माण कछुआ चाल से

   वोरा ने अफसरों को काम में तेजी लाने दिए निर्देश    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 मई। इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार में यूनिशेड का निर्माण कछुआचाल से चल रहा है।  विधायक अरुण वोरा ने अफसरों को काम में तेजी लाने कड़े निर्देश दिए।

ज्ञातहो कि इंदिरा मार्केट के सब्जी बाजार में यूनिशेड का निर्माण महीनों से लटका है। यूनिशेड निर्माण का टेंडर एक साल पहले हुआ। इसके महीनों बाद टेंडर जारी किए गए। तीन माह पहले कांट्रैक्टर ने काम शुरू किया, लेकिन शुरुआती दौर में तोडफ़ोड़ के बाद काम बंद पड़ा है। सब्जी बाजार में यूनिशेड का निर्माण बंद होने के कारण सब्जी विक्रेता और अन्य दुकानों के कारोबारी व्यवसाय बंद होने से परेशान हैं। 

व्यवसाइयों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले एक साल से आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। यूनिशेड का निर्माण समय पर पूरा न होने के कारण शहर अनलॉक होने के बावजूद उनका कारोबार ठप है। वोरा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यूनिशेड का निर्माण तेजी से पूरा किया जाएगा।

वोरा ने मौके पर नगर निगम के ईई मोहनपुरी गोस्वामी से निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी का कारण पूछा। वोरा ने कहा कि यह कार्य तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। यूनिशेड निर्माण से सब्जी विक्रेताओं समेत किराना सामान की दुकानों व अन्य कारोबारियों का कारोबार बंद है। यूनिशेड बनने से ग्राहकों और व्यवसाइयों को यहां बारिश और धूप की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वोरा ने कहा कि इंदिरा मार्केट के सब्जी बाजार को सुविधाजनक बनाने के लिए यूनिशेड का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए। ईई मोहन पुरी गोस्वामी ने निर्माण एजेंसी को तत्काल पूरा करने दो शिफ्ट में काम करने के निर्देश दिए हैं ताकि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news