दुर्ग

बिना मास्क लगाए कर रहे थे दुकानदारी, 9 पर जुर्माना
28-May-2021 6:46 PM
  बिना मास्क लगाए कर रहे थे दुकानदारी, 9 पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 मई। बिना मास्क लगाए दुकानदारी करने वाले 9 लोगों से निगम ने जुर्माना वसूला।

 शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक की गई। अनलॉक होते ही दुकानों को राहत मिली ही है, लेकिन इन दुकान संचालकों की लापरवाही जारी है। जिसकी निगरानी के लिए निकली निगम बाजार विभाग एव अतिक्रमण टीम लगातार जुर्माना कर रही है।

 गुरुवार को भी निगम प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा के नेतृत्व में ईश्वर वर्मा, भुवन लाल साहू, जसवीर सिंह भुवाल, शशिकांत यादव, शौयब अहमद, लवकुश शर्मा एवं विनीत वर्मा के अलावा अन्य ने मानिटरिंग के लिए बाजार क्षेत्र में निकली। जहां बगैर मास्क दुकानदारी कर रहे इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र सहित आसपास के हिस्से में मौजूद किराना दुकान एवं फल ठेले पर 100-100 रुपए कुल 9 लोगो से 9 सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा आगे ऐसी लापरवाही नहीं बरतने की समझाइश भी दी गई। इसी तरह शहर के दूसरे वार्डों में भी निगम टीम ने दुकानदारों व आम लोगों को कोरोना को लेकर जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी।

आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि पूरे शहर में प्रोटोकॉल के पालन की मानिटरिंग के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है, जो रोजाना इन हिस्सों में पहुंचकर निरीक्षण कर रही है। लापरवाही बरतने वालों पर जुर्माना कार्रवाई जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news