दुर्ग

कोरोना को समाप्त करने व जीवन बचाने के लिए टीका लगाएं-विजय बघेल
29-May-2021 6:25 PM
कोरोना को समाप्त करने व जीवन बचाने  के लिए टीका लगाएं-विजय बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 29 मई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सफल 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर दुर्ग लोकसभा के पाटन विधानसभा में विजय बघेल सांसद दुर्ग ने ग्राम जमराव व झीठ में जनचौपाल लगाकर आम जनमानस के समस्याओं से अवगत हुए तथा तुरंत अधिकारियों को फोन के माध्यम से बात कर तत्काल ग्रामीणों की समस्याओं हल करने निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कोपेडीह पेयजल संबंधी समस्या के निदान हेतु पीएचई के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने आम जनता से अपील की कि लॉकडाउन खुल जाने से कोरोना भी खत्म हो गया, ऐसा मानना हमें भारी पड़ सकता है, इसलिए हम सबको जरूरी सावधानियों को अपनाते हुए आवश्यता पडऩे पर ही बाहर निकलना है। कोरोना महामारी से बचने के उपाय जनमानस को बता कर मास्क वितरण कर कोविड का टीका जल्द लगने व आवश्यक नियमों का पालन करने आह्वान किया। 

इस अवसर पर हर्षा लोकमणि चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, कैलाश यादव  महामंत्री, उत्तरा सोनवानी महामंत्री, राजा पाठक, राजेश वर्मा, शकुंतला गायकवाड़ सरपंच जरवाय, दुर्गा साहू, सालिक सोनकर, ललित यदु, जगनीक साहू, धर्मेंद्र कौशिक, भुवनलाल, रमेश कौशिक, चुन्नुलाल, रविकांत कौशिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news