दुर्ग

शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकते तो टैंकर से करें पेयजल सप्लाई
30-May-2021 6:41 PM
शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकते तो टैंकर से  करें पेयजल सप्लाई

कलेक्टर ने बीएसपी प्रबंधन पर दिखाई नाराजगी

दुर्ग, 30 मई। भिलाई टाउनशिप में शुद्ध पेयजल के मामले में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बीएसपी प्रबंधन के ऊपर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि टाउनशिप में आप शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकते तो आपको टैंकर के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराना होगा। यह नागरिकों की बुनियादी सुविधा का विषय है और इस पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा यदि इसके लिए कार्य कर रही एजेंसी नालको अपना कार्य सही नहीं कर पा रही है तो एजेंसी बदल दें। कलेक्टर ने कहा कि शुद्ध जल का मसला बेहद गंभीर मसला है, इसके लिए अब अधिक समय इंतजार नहीं किया जा सकता। इसके लिए अविलंब कार्रवाई की जाए। उन्होंने सारी टंकियों की साफ सफाई के निर्देश भी दिए और इसके साथ ही फिल्टर प्लांट के अपग्रेडेशन के लिए ठोस कार्य आरंभ करने कहा। 

कलेक्टर ने कहा कि यह बेहद खेद का विषय है कि बार-बार ताकीद किए जाने के बावजूद शुद्ध पेयजल के मामले में अपेक्षित कार्रवाई बीएसपी प्रबंधन द्वारा नहीं की गई है। यह सख्त नाराजगी का विषय है। आम जनता के लिए शुद्ध पेयजल बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है। आपको इसके लिए हर स्तर पर जाकर कार्य करना होगा आम जनता की की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है। टैंकरों के माध्यम से घरों में पेयजल की आपूर्ति अविलंब आरम्भ कराइये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news