दुर्ग

सभी निधियों के रुके काम सात दिनों में करें शुरू
30-May-2021 8:06 PM
सभी निधियों के रुके काम  सात दिनों में करें शुरू

लॉकडाउन के समय से रुके विकास कार्यो की महापौर ने की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,   30 मई।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने दुर्ग निगम के लोक कर्म विभाग अधिकारियों की बैठक लेकर नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के वार्डो में विधायक निधि, महापौर निधि, अधोसंरचना मद, पार्षद निधि सहित अन्य योजना के कार्यो की वार्डवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक में कहा लॉकडाउन के कारण शहर के वार्डो में विकास और निर्माण कार्य रुक गये थे। उन सभी कार्यो को सात दिनों में प्रारंभ कर अवगत करायें । बैठक में लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता विश्वनाथ मिश्रा, राजकिशोर पालिया, अर्पण मिश्रा, कु. आसमा डहरिया, कु. स्वेता महलवार, कु. भारती ठाकुर, तथा करण यादव सहित अन्य मौजूद थे।  

कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये महापौर श्री बाकलीवाल ने कार्यपालन अभियंताओं को निर्देशित कर कहा किन-किन वार्डो में विकास और निर्माण कार्य रुका हुआ है और कहा किस तरह की समस्या आ रहा है उसका निराकरण करते हुये निर्माण कार्यो को चालू करायें। दुर्ग शहर अनलॉकडाउन हो गया है। वार्डो के विकास और निर्माण कार्यो की निगरानी करें। उन्होंने कहा किसी भी वार्ड में मूलभूत विकास निर्माण के कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जावेगा।

वार्ड इंजीनियर अपने-अपने वार्डों में विकास निर्माण कार्य की सूची बनायें
महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा विभाग की बैठक के दौरान इंदिरा मार्केट शेड निर्माण, शंकर नाला निर्माण, ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण कार्य, वार्डो में विधायक निधि के भवन निर्माण, सडक़ निर्माण, महापौर, पार्षदों व अन्य निधियों के कार्यो की आप सभी को जानकारी है। सभी वार्ड के निर्माण और विकास कार्यो की सूची बनाएं। 

महापौर ने बैठक में पुलिया निर्माण, सीमेंटीकरण सडक़, नाली, के अलावा सांस्कृतिक भवन, बैडमिंटन कोर्ट, सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य, शासकीय स्कूलों में अतिरिक्त कमरा निर्माण कार्य की समीक्षा कर लॉकडाउन के कारण सभी रुके कार्यो में तेजी लाने और समय सीमा में पूर्ण करने निर्देश दिए।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news