दुर्ग

कोरोना काल में सामाजिक संगठनों का सहयोग सराहनीय-वोरा
31-May-2021 5:04 PM
कोरोना काल में सामाजिक संगठनों  का सहयोग सराहनीय-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मई।
जिला सरयूपारीण ब्राम्हण समाज दुर्ग द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के माध्यम से कोरोना महामारी की रोकथाम में सहयोग देने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 21 हजार की राशि का योगदान दिया। समाज के पदाधिकारियों ने श्री वोरा से मुलाकात की और हॉट स्पॉट बने दुर्ग जिले को कोरोना की दूसरी लहर से निकालने में शासन प्रशासन के सहयोग एवं जनता की मदद करने में पूरी सक्रियता से जुटे रहने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम 21 हजार का चेक सौंपा, जिसे कलेक्टर के माध्यम से राहत कोष में जमा कराया जाएगा। 

विधायक वोरा ने कहा कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आम जनों ने विषम परिस्थितियों का सामना किया है किंतु अब लोगों की जागरूकता एवं स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों के सतत समर्पण से स्थिति नियंत्रित नजर आ रही है। कोविड काल के दौरान समाज सेवी संगठनों का सहयोग अतुलनीय है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार जनहितैषी फैसले लिए गए हैं कोविड से माता पिता खोने वाले बच्चों का पालन पोषण एवं शिक्षा भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से वहन किया जाएगा। ऐसे में सामाजिक संगठनों का सहयोग लगातार अपेक्षित है।

भिलाई ग्रेटर रोटरी क्लब ने दिए 25 लाख के चिकित्सा उपकरण
रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर ने जिला अस्पताल दुर्ग को 10 आईसीयू बिस्तरों के साथ 400 पीपीई किट, 1000 मास्क सहित 25 लाख से अधिक राशि के मेडिकल इक्विपमेंट जिला अस्पताल दुर्ग को दान किया। इस वर्चुअल कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तनखा, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा भी शामिल हुए। श्री वोरा ने ग्लोबल ग्रांट के लिए रोटरी क्लब ऑफ भिलाई को धन्यवाद दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news