दुर्ग

नाईट कफ्र्यू का उल्लघंन, 437 वाहन चालकों पर कार्रवाई
31-May-2021 5:12 PM
नाईट कफ्र्यू का उल्लघंन,  437 वाहन चालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 31 मई।
नाईट कफ्र्यू का उल्लघंन कर घूमने वालों 437 वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस दुर्ग ने कार्रवाई की। कोरोना महामारी को फिर से बढऩे से रोकने के लिए जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे द्वारा जिले में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

लॉकडाउन का आम नागरिकों से पालन कराने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शाम 6 बजे के बाद घूमने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध 32 फिक्स पाइंट लगाकर कार्रवाई की गई, जिसमें यातायात पुलिस की 16 पाइंट एवं थाना के 16 फिक्स पाइंट बनाया गया है। कुल 376 हन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई तथा 61 ऐसे भी लापरवाह लोग मिले जो बिना मास्क के घूमते पाये गये जिनके उपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। आगामी दिनों में पुलिस द्वारा यह कार्रवाई और सख्त किया जाएगा।

यातायात पुलिस दुर्ग शहर के आम नागरिको से अपील करती है कि वर्तमान में दुर्ग जिले के अंतर्गत कोरोना महामारी का प्रकोप कम हुआ लेकिन अभी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। इसलिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें, बिना मास्क के बाहर न निकले आवश्यक होने पर घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news