दुर्ग

साइंस कॉलेज दुर्ग में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर राष्ट्रीय कार्यशाला
31-May-2021 6:35 PM
साइंस कॉलेज दुर्ग में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर राष्ट्रीय कार्यशाला

शोध कार्य के दौरान धैर्य, ईमानदारी,समर्पण ही सफलता का मूल मंत्र-डॉ. सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 मई। रिसर्च मेथोडोलाजी अर्थात शोध प्राविधि का ज्ञान प्रत्येक शोधार्थी को होना चाहिये । यह शोध कार्य का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है। ये उद्गार बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. सिंह ने व्यक्त किये। डॉ. सिंह शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा आयोजित सात दिवसीय ऑनलाईन राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।  लगभग 300 से ज्यादा प्राध्यापकों, शोधकर्ताओं, प्राचार्यों को संबोधित करते हुए डॉॅ. सिंह ने कहा कि साइंस कॉलेज के राजनीतिशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन कार्यशाला में चर्चा में आये रिसर्च मेथोडोलाजी के समस्त बिंदुओं का सीधा लाभ प्रतिभागी शोधार्थियों को होगा। डॉॅ. सिंह ने शोधार्थियों से कहा कि शोध कार्य के दौरान धैर्य, समर्पण, निष्ठा तथा ईमानदारी ही सफलता के मूल मंत्र हैं ।

इससे पूर्व कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. शकील हुसैन ने सात दिवसीय कार्यशाला के कार्यवृत्त् का विस्तृत रूप से वााचन किया। डॉ. शकील हुसैन ने बताया कि सातों दिन कार्यशाला में लगभग 400 प्रतिभागी ऑनलाईन रूपसे उपस्थित रहे । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह की अस्वस्थता के कारण उनका शुभकामना संदेश का वाचन किया गया । कार्यशाला के अंतिम दिन रिसोर्सपर्सन के रूप में  हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अधिष्ठाता छात्रकल्याण डॉॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने रिसर्च प्रस्ताव तैयार करने के तरीके तथा शोधार्थियों हेतु उपलब्ध विभिन्न राष्टीय एवं अंतर्राष्टीय स्तर की स्कॉलशिप एवं फेलोशिप की जानकारी दी । डॉ. श्रीवास्तवने रिसर्च प्रस्ताव में बजट को प्रमुख बिंदु बताया । डॉ. श्रीवास्तव के व्याख्यान को समस्त प्रतिभागियों ने सराहनीय बताया ।

अपने संबोधन में राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉॅ. शकील हुसैन ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यशाला में देश के ’’प्रान्तों के प्रतिभागी शामिल हुए । रिसोर्सपर्सन  के रूप में इन विश्वविद्यालय, उत्तराखंड के डॉ. एससी पुरोहित, हिमाचल वि.वि. धर्मशाला के डॉ. नूदूरी राजगोपाल, पूर्वाचल वि.वि. जौनपुर के प्रोफेसर मानस पाण्डेय, मुंबई विश्वविद्यालय की डॉ. संगीता पवार, शास डी. वी. गल्र्स कालेज रायपुर की डॉ. उषा किरण अग्रवाल, पंजाबी वि. वि. पाटियाला के डॉ. मंजीत सिंह हेमचंद यादव वि.वि. दुर्ग के डॉ. प्रशांत श्रीवास्तवने प्रतिभागियों को सारगर्भित जानकारी दी ।

डॉ. शकील हुसैन के अनुसार आईक्यूएसी सेल तथा राजनीतिशास्त्र विभाग, साइंस कालेज दुर्ग द्वारा संयुक्त् रूप से आयोजित इस सात दिवसीय कार्यशाला में संयोजक डॉ. राजेन्द्र चौबे, डॉ. ए. के.उखान, डॉ. कमर तलत, डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. जगजीत कौर सलूजा, डॉ. ज्योति धारकर, डॉ. के. पदमावती, डॉ. सुचित्रा शर्मा, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी,  आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा । समापन समारोह में धन्रूवाद ज्ञापन शकील हुसैन ने तथा रिसोर्स पर्सन की तरफ से रोचक फीडबैक शास. डी. बी गल्र्स कालेज, रायपुर की डॉ. उषा किरण अग्रवाल ने दिया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news