दुर्ग

जनता से किए वादों में खरी नहीं उतरी केंद्र सरकार
01-Jun-2021 6:04 PM
जनता से किए वादों  में खरी नहीं उतरी  केंद्र सरकार

वोरा ने एनडीए के 7 साल पूरे होने पर किए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 जून।
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 7 साल पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र की विफलताएं बताई गईं। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि देश की जनता को महंगाई और आपदा की ओर ले जाने के बाद आमजन यूपीए सरकार के दिनों को याद कर रहे हैं। एनडीए सरकार ने 7 वर्षों के राज में आम जनता को कंगाल कर दिया है। 35 रु लीटर पेट्रोल, खाते में 15 लाख, चहुमुखी विकास का वादा कर सत्ता में काबिज हुई सरकार के आने से सिर्फ कुछ ही लोगों को फायदा हुआ है। 

मनरेगा जैसी गरीब कल्याण योजना को विफलता का स्मारक बताने वालों के पास अपनी सफलता दिखाने को कुछ नहीं है। आपदा को अवसर बनाने वाली सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में भी सिर्फ राज्यों की सत्ता हासिल करने में अपना ध्यान केंद्रित किया है। जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिरने और बहुमत को हाईजैक करने की जगह अगर सरकार जनहितैषी कामों में अपना ध्यान केंद्रित करती तो बेहतर होता। 

भूमि अधिग्रहण बिल, काले कृषि कानून जैसे जन विरोधी फैसलों के लिए एनडीए सरकार की जितनी भी आलोचना की जाए वो कम है। 
वर्तमान में देश मे मंडरा रहे मंदी के खतरे के बीच केंद्र सरकार को कांग्रेस के अनुभव का लाभ लेना चाहिए और सोनिया गांधी, डॉ मनमोहन सिंह जैसे नेताओं की सलाह पर ध्यान देना चाहिए। 

वोरा ने कहा कि एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में जनता की सरकार चल रही वहीं केंद्र सरकार की किसी योजना में जनहित नजर नहीं आता। मजदूरए किसान ए छोटे व्यापारी और मझोले उद्योग की कमर तोडऩे और अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाने की नीति पर भाजपा सरकार चल रही। लेमरू एलिफेंट रिजर्व की जमीन को ग्रामीणों एवं राज्य सरकार की सहमति के बिना ही कोल ब्लॉक के लिए आबंटित कर दिया गया है। आने वाले समय में जनता एनडीए सरकार की रिपोर्ट कार्ड पर अपना फैसला सुनाएगी। और आने वाले चुनावों में निश्चित रूप से यूपीए की सरकार बनने जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news