दुर्ग

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
02-Jun-2021 5:10 PM
 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 जून। कोरोना की भयावह स्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल अस्पताल सुपेला में दिन-रात सेवाएं दी है, उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। न्यूनतम 3 माह की संविदा नौकरी में स्टाफ नर्स, एएनएम, वार्ड ब्वॉय व आया के पद पर 20 अप्रैल को वहां भर्ती की गई थी, लेकिन 41 दिन में ही उनकी छुट्टी कर दी गई। इसे लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में बेहद आक्रोश है। मंगलवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन भी किया।

 इनकी मांग है कि इन्हें न्यूनतम 3 माह की सेवा अवधि में रखा जाए और अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए। कोरोना की आपात स्थिति से निपटने रातों-रात संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई थी। इसमें सीएमएचओ के आदेश के तहत अलग-अलग सरकारी कोविड अस्पतालों में भर्ती हुई।

इसी तरह शासकीय सुपेला अस्पताल में भी करीब 25 स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई। अब अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या कम होने से इनकी सेवाएं 1 जून से समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया, जबकि सीएमएचओ द्वारा भर्ती की गई संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को न्यूनतम 3 माह सेवा में रखने का आदेश प्रसारित किया गया। एक ही तरह की भर्ती में 2 अलग-अलग विरोधाभाष आदेश जारी हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news