दुर्ग

3.18 करोड़ के उद्यान से शहर में होगा पर्यावरण सुधार
02-Jun-2021 5:42 PM
3.18 करोड़ के उद्यान से शहर  में होगा पर्यावरण सुधार

ठगड़ा बांध ब्रिज के नीचे भी होगा उद्यान विकास-वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 जून। 
पर्यावरण सुधार हेतु दुर्ग शहरी क्षेत्र में 3.18 करोड़ की लागत से 8 स्थानों पर उद्यान निर्माण प्रस्तावित था, जिसमें कातुलबोड में 29.54 लाख, वार्ड 45 पद्मनाभपुर में 82.5 लाख का उद्यान निर्मित हुए 2 वर्ष हो चुके हैं। साथ ही आर्य नगर में 59.99 लाख, नरसिंह विहार में 32.04 लाख के उद्यान पूर्ण हो गए हैं। 

पोटिया कला में 20 लाख, महावीर कालोनी व वार्ड 46 में 20-20 लाख के उद्यानों का निर्माण अब तक अधूरा है, जिसे पूर्ण करने के साथ ही ठगड़ा बांध में ओवरब्रिज के नीचे के हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त रखने मेट्रो सिटी की तर्ज पर घेरा करके उद्यान निर्माण करने विधायक वोरा ने निर्देश दिए हैं। श्री वोरा ने कहा कि कोरोना काल में मॉर्निंग इवनिंग वाक के लिए सडक़ों पर घूमने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी व आमजनों को दुर्घटना एवं प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। ग्रीन सिटी के उद्देश्य को पूर्ण करने के लक्ष्य से जल्द से जल्द उद्यान विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पुराने गार्डन के रख रखाव के साथ ही खाली पड़ी रिक्त भूमि में इस वर्ष बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ठगड़ा बांध ब्रिज स्थल के निरीक्षण में एल्डरमैन राजेश शर्मा, संजू धनकर, जितेंद्र पात्रे, संजीव श्रीवास्तव, आयुष शर्मा, उप अभियंता जितेंद्र समैया व आर.के. पालिया मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news