दुर्ग

यात्रियों को मिली राहत लोकल ट्रेनें शुरु
02-Jun-2021 5:43 PM
यात्रियों को मिली राहत  लोकल ट्रेनें शुरु

दुर्ग, 2 जून। रेलवे प्रशासन द्वारा अंबिकापुर, जबलपुर, नागपुर तथा रायपुर रेल मंडल के मध्य चलने वाली कई मेमू एवं लोकल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रखा गया था। इसमें कुछ ट्रेनों को 1 मई तथा कुछ ट्रेनों को 13 मई से 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया था। ़ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पुन: इन ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 08703 तथा 08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशलए ट्रेन क्रमांक 08705 एवं 08706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर के बीच चलने वाली दैनिक मेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 08717 तथा 08708 रायपुर-दुर्ग-रायपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली मेमू स्पेशल तथा 08119 एवं 08120 इतवारी से छिंदवाड़ा होते हुए रायपुर  आने-जाने वाली दैनिक स्पेशल पैसेंजर को 1 मई से रद्द कर दिया गया था, अब पुन: इन ट्रेनों को प्रारंभ कर दिया गया है। इसी तरह रेलवे प्रशासन द्वारा अंबिकापुर, जबलपुर, नागपुर तथा रायपुर रेल मंडल के मध्य चलने वाली कुछ मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 13 मई से 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया था। ट्रेन क्रमांक 08709 रायपुर से डोंगरगढ़ जाने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 08746 रायपुर गेवरा रोड ट्रेन संख्या 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू स्पेशल गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया से झाड़सुगुड़ा जाने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08862 झाड़सुगुड़ा से गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया था। रेलवे प्रशासन द्वारा इन सब मेमू लोकल ट्रेनों को प्रारंभ कर दिया। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। मेमू के रद्द कर दिया जाने से दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news