गरियाबंद

कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले लोगों का सम्मान करें साहू समाज - ताम्रध्वज
02-Jun-2021 8:53 PM
कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले लोगों  का सम्मान करें साहू समाज - ताम्रध्वज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जून।
साहू समाज द्वारा संभाग स्तरीय वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुआ है। बैठक में उपस्थित  गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में साहू समाज द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस काम में लगे लोगों की सूची तैयार करने और उनको समाज के द्वारा सम्मानित करने का आग्रह भी किया। 

प्रदेश साहू संघ के मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि संक्रमण के दूसरे दौर में भी समाज के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में सूखा राशन बांटने, आक्सीजन सिलेंडर, एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा अन्य प्रकार से लगातार सहयोग कर रहे हैं जो काफी प्रशंसनीय है। 

वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि इस कोरोना काल में साहू समाज ने अपने नाम और संख्या के अनुरूप पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। इसके लिए प्रदेश के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि प्रदेश साहू संघ के आव्हान पर कोरोना से निपटने के लिए जिला के लेकर ग्रामीण स्तर पर बेहतर काम किए जा रहे हैं यही समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करता है। सांसद अरूण साव ने कहा कि समाज द्वारा वर्चुअल बैठक के माध्यम से लोगों को जोडऩे और अपनी योजनाओं को मूर्त रुप देने का जो काम किया जा रहा वह बहुत ही प्रशंसनीय है। 

इस तरह के काम लगातार होते रहने चाहिए। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि साहू समाज की समाज सेवा की भावना और एकजुटता का इस कोरोना काल में बेहतर उदाहरण देखने को मिल रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्षों ने प्रदेश साहू संघ के निर्देश पर 26 से 31 मई तक वैक्सीन के प्रति चलाए जाने जा रहे जागरुकता अभियान एवं जिलों में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी। इस कार्यक्रम में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के सभी जिलाध्यक्ष भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनू साहू ने किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news