दुर्ग

जनसुरक्षा पहली प्राथमिकता, तत्काल पूर्ण करें काम- वोरा
03-Jun-2021 5:04 PM
जनसुरक्षा पहली प्राथमिकता, तत्काल पूर्ण करें काम- वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जून।
शहर के हृदय स्थल से गुजरने वाली मुख्य सडक़ के 64 करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्य में धूल मुक्त सडक़ के निर्माण हेतु ड्रेन टू ड्रेन सडक़ निर्माण प्रगतिरत है, किंतु नाली निर्माण के लिए मालवा होटल एवं भिलाई ऑटो के पास खोदे गए गड्ढों से मकानों की नींव नजर आने लगी है। जिसमें होने वाले जल भराव से दुकानों मकानों के गिरने एवं जान माल की हानि का खतरा मंडरा रहा है, जिससे व्यापारियों एवं आसपास के निवासियों में भय का माहौल है। सामने बरसात आने के बाद भी काम रुके होने के बाद वार्डवासियों व व्यापारियों ने विधायक अरुण वोरा से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई।

रहवासियों के आग्रह पर श्री वोरा तत्काल मौके पर पहुंचे एवं वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया। खतरे को गंभीरता से लेते हुए वोरा तत्काल लोनिवि के ईई अशोक श्रीवास के पास पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि आबादी क्षेत्रों के कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाए। वर्षा के जल भराव से पहले एक सप्ताह के भीतर नाली निर्माण पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने शुक्रवार को शहर की इस महती योजना की समीक्षा एवं निरीक्षण करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि लगातार प्रयासों के बाद शहर के लिए एक बड़ी राशि स्वीकृत कराई गई है मुख्य सडक़ के चौड़ीकरण से बढ़ती आबादी से ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ रहा दबाव कम होने के साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर सडक़ की सौगात भी दुर्ग निवासियों को मिलेगी। कोरोना काल के दौरान बढ़ते संक्रमण एवं धीमी पड़ी विकास की गति को पुन: पटरी पर लाने वोरा प्रयासरत हैं।  इस दौरान वार्ड पार्षद नरेश तेजवानी एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, हैप्पी राजपूत, जितेन्द्र राजपूत, हरविंदर सिंग, राजू मिस्त्री, राजेन्द्र मिस्री, जसमीत सिंग मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news