दुर्ग

जैन साधु संतों के खिलाफ बयानबाजी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
03-Jun-2021 5:42 PM
जैन साधु संतों के खिलाफ  बयानबाजी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जून।
विगत कई वर्षों से जैन विरोधी संगठन द्वारा जैन धर्म और जैन संतों एवं साध्वियों के खिलाफ  बयानबाजी और वीडियो बनाकर जैन धर्म के खिलाफ  धार्मिक भावना को भडक़ाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जैन समाज के विभिन्न घटक दल जैनश्रमण संघ, साधुमार्गी जैन संघ, श्री जैन मूर्तिपूजक संघ. सुधम जैन संघ, तेरापंथ जैन समाज दुर्ग भिलाई, समरथ जैन संघ एवं गुजराती जैन समाज के अध्यक्षों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को सौंपा। 

ओसवाल जैन पंचायत के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनसुईया उईके, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम ज्ञापन सौंपकर इस जैन विरोधी संगठन अनुप मंडल के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। 

आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब में छत्तीसगढ उप प्रवर्तक डॉ. सतीश मुनि एवं आदित्य मुनि महाराज ने अनुप मंडल की बढ़ती अधार्मिक गतिविधियों पर दुख प्रकट करते हुए शासन से इस संगठन पर रोक लगाने की मांग की। जैन साध्वी ओजस्वी वक्ता मंगल प्रभा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए अनुमंडल की अवांछनीय आचरण चिंता जनक है वर्तमान समय जैन साधु साध्वी के चातुर्मास हेतु विचरण का समय है ऐसे समय में जैन साधु साध्वी के रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी जैन समाज एवं सरकार की है। साधु संतों की जान माल की रक्षा करना आप सभी का परम कर्तव्य है। साध्वीश्री ने  कहा इन कुछ वर्षों में सडक़ दुर्घटना में जैन साधु  साध्वी काल धर्म को प्राप्त हुए हैं और इसकी भी जांच होनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news