दुर्ग

7 लाख की लागत से विकास कार्य के लिए विधायक
03-Jun-2021 5:43 PM
7 लाख की लागत से विकास कार्य के लिए विधायक

महापौर ने किया भूमिपूजन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जून। 
शहर के पटरीपार में विकास और निर्माण कार्य के लिए  विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने दो वार्डों में सडक़ निर्माण और नाली निर्माण के लिए 7 लाख की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर विधायक, महापौर ने उपस्थित निवासियों से कहा मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं हैं आपकी जरुरत और सुविधाओं को देखते हुये आज विकास निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया है। 

इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, पार्षद श्रीमती उषा ठाकुर, खिलावन मटियारा, एल्डरमेन राजेश शर्मा, अंशुल पाण्डेय, उपअभियंता श्वेता महलवार, वार्ड के नागरिक नीरु यादव, पुष्पा यादव, अरुण मानिकपुरी, राकेश साहू, जगदीश ठाकरे सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से पटरीपार के निवासी विकास और निर्माण की बाट जोह रहे थे। पटरीपार क्षेत्र में सडक़ और नाली निकासी की अधिक आवश्यक है, जिसे देखते हुये विधायक एवं महापौर की पहल पर पार्षद निधि 4 लाख की लागत से ठाकरे किराना स्टोर के पास वार्ड 15 में तथा वार्ड 16 में उरला रोड में संधारण मद की राशि 3 लाख की लागत से सडक़ संधारण कार्य करवाया जाएगा। 

महापौर ने इस अवसर पर कहा क्षेत्र के सभी निवासियों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधा प्राप्त होगी। इसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण शहर में विकास और निर्माण कार्य रुक गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news