दुर्ग

संविदा नर्सों की सेवाओं को जारी रखे राज्य सरकार-सरोज पांडेय
03-Jun-2021 6:24 PM
संविदा नर्सों की सेवाओं को जारी  रखे राज्य सरकार-सरोज पांडेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जून।
विगत दिवस दुर्ग स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत नर्सों ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय से मुलाकात की तथा उनसे अपनी परेशानी बताकर उसके समाधान की मांग की। 
विगत लगभग डेढ़ वर्षों से पूरे देश में कोरोना महामारी ने कहर मचा रखा है। इसकी दूसरी लहर ने तो पूरे छत्तीसगढ़ को अपने चपेट में ले रखा था और उसमें भी हमारा दुर्ग  जिला सबसे ज्यादा प्रभावित था। इसी महामारी से निपटने के लिए और स्वास्थय सेवाओं के विस्तार के  लिए दुर्ग जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सों की संविदा नियुक्ति विगत सितम्बर 2020 में किए थी। इन नर्सों ने अपने पद की जिम्मेदारियों का पूरी क्षमता और प्रतिबद्धता से निर्वहन किया तथा कोरोना के पहली और दूसरी लहर में नारी सशक्तिकरण का परिचय देते हुए अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी कोरोना योद्धा का कार्य किया, परन्तु विगत 28 मई 2021 को स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग द्वारा आदेशित कर इन्हें 7 दिनों  के पश्चात सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। 

इसी विषय पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिख कर मांग की है कि इन नर्सों की संविदा नियुक्ति को जारी रखा जाए। अपने पत्र में उन्होंने कहा  कि इन नारी शक्ति ने अपने घर परिवार तथा स्वयं खुद को खतरे में डाल कर आम जनता को कोरोना से मुक्ति दिलाने तथा राहत दिलाने का कार्य किया है। इस पद पर नियुक्ति के लिए इन्होने अपने पूर्व के निजी कार्यों को भी छोड़ दिया था। ऐसे में इनके परिवार के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। यह भी विचारणीय है कि वर्तमान में कोरोना के तीसरी लहर का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है, जिसमे हमें अभी से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना होगा। 

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से निवेदन किया कि  इन एएनएम की समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार कर इनकी संविदा को निरंतर करें, जिससे इन्हें भी राहत मिल सके तथा स्वास्थ्य सेवाएं भी आने वाले संकट से लडऩे के लिए सुदृढ़ हो सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news