दुर्ग

कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ के फेर बढ़े
04-Jun-2021 4:35 PM
कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ  के फेर बढ़े

दुर्ग, 4 जून। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन को 12 जून से 21 जून तक के लिए रद्द कर दिया है। वही गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम से रायपुर चलने वाली स्पेशल ट्रेन को 11 से 20 जून तक के लिए व्रत रखा गया है। सिकंदराबाद से छपरा के मध्य चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन क्रमांक 07051 को सिकंदराबाद से छपरा के लिए प्रत्येक रविवार 6 ,13, 20 एवं 27 जून को चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग स्टेशन पर दूसरे दिन सुबह 11.10 पर पहुंचेगी। इसी तरह छपरा से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन क्रमांक 07052 चलाई जाएगी जो 8, 15,22, 29 जून को छपरा से छूटेगी.यह ट्रेन आधी रात 2.20 बजे दुर्ग स्टेशन पर पहुंचेगी।

 हावड़ा एलटीटी सप्ताह में 4 दिन रेलवे प्रशासन द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हावड़ा जाने वाली स्पेशल ट्रेन क्रमांक 02101 का परिचालन सप्ताह में 4 दिन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एलटीटी से सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को छूटेगी। यह ट्रेन 4 से 29 जून तक चलाई जा रही है. वही हावड़ा से एलटीटी के लिए ट्रेन संख्या 02102 स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को रवाना की जाएगी। यह गाड़ी 6 जून से 1 जुलाई तक के मध्य चलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news