दुर्ग

जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा का लाभ ले रहे 18 मरीज
04-Jun-2021 4:41 PM
जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा का लाभ ले रहे 18 मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 जून।
जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा का लाभ अभी 18 मरीज ले रहे हैं। जिला अस्पताल में 5 मशीनें चल रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर ने बताया कि यह सुविधा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आरंभ की गई है और डेढ़ वर्षों से नि:शुल्क डायलिसिस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में भी सतत रूप से डायलिसिस का कार्य जारी रहा और इस दौरान 330 मरीजों का डायलिसिस कराया गया। जीवनदीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर ने बताया कि लोगों को जिला अस्पताल में डायलिसिस सुविधा के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया गया है जिसका लाभ मरीज उठा रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि यहाँ 3 निगेटिव और 2 पाजिटिव मशीन हैं। जिला अस्पताल में दो पाजिटिव एवं 3 निगेटिव मशीनों की व्यवस्था है। सीरोलाजी टेस्ट के बाद मरीज को किस मशीन में भेजा जाए, इसका निर्धारण होता है। अभी किसी तरह का वेटिंग नहीं है और आसानी से डायलिसिस की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news