दुर्ग

गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए लूटी थी कार, 24 घंटे के भीतर चार बंदी
04-Jun-2021 5:35 PM
गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए लूटी थी  कार, 24 घंटे के भीतर चार बंदी

आरोपियों को पकडऩे पुलिस ने डिजिटल तकनीक का किया इस्तेमाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 4 जून।
भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत बालाजी मार्बल एण्ड टाईल्स चरोदा के पास लूट करने वाले चारों आरोपियों को भिलाई 3 पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। लूटी गई कार, मोबाइल, नगदी 12 सौ रुपए, ड्राइविंग लाइसेंस सहित घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। आरोपियों के द्वारा गर्लफ्रेंड को लुभाने के लिए ब्रेजा कार लूटी गई थी ।

 पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रार्थी के एएस. शंकर राय पंचशील नगर पूर्व चरोदा का अपने कार  सीजी 07 पी.डब्ल्यू. 608 से 2 जून को दुर्ग से वापस आते रात्रि करीबन 12. 45 बजे बालाजी मार्बल एण्ड टाईल्स चरोदा के पास अपने कार को रोककर कार में बैठ कर अपने परिचित से बात कर रहा था। उसी समय 4 अज्ञात व्यक्ति दो मोटर सायकल में आये और उतरकर एक ने ड्राइवर साईड से कार को खटखटाया तो प्रार्थी ने कांच का नीचे उतारा तो पूछा की यहां पर कैसे खड़े हो और गाली गलौच करने लगा, तब प्रार्थी बाहर निकला उसी समय 3 व्यक्ति और आ गया और पहले वाले व्यक्ति ड्राईविंग सीट पर बैठकर कार को लेकर भाग गया बाकी 3 व्यक्तियों ने प्रार्थी से मारपीट कर उसका मोबाईल छीनकर मोटर सायकल से रायपुर की तरफ भाग गए। 

भिलाई 3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल एवं पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज के अवलोकन कर आरोपियों के पता तलाश किया गया एवं, मुखबीरों को सक्रिय किया गया एवं आरोपियों को चिन्हित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर लूट की घटना कारित करना बताये। आरोपियों को पकडऩे हेतु आईटीएमएस के सीसीटीवी खंगाले गये, लगभग 250 मार्गों के सीसीटीवी को अलग-अलग टीमों के व्दारा देखा गया। लूटी गयी वाहन का इस्तेमाल किसी बड़े अपराध को करने की संभावना को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा 5 टीमों को लगाया गया था। 

500 मोबाईल नम्बरों के टॉवर के माध्यम से विश्लेषण किया गया । जिले की टीम के संयुक्त प्रयास से मिले इनपुट के आधार पर सफलता मिली। वाहन का इस्तेमाल आरोपियों व्दारा अय्यासी एवं गर्लफेण्ड को प्रभावित करने के लिये किया गया था। आरोपियों के कब्जे से लूट की कार सीजी 07 बी.डब्ल्यू. 6438 कीमती 10 लाख, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 8 हजार प्रार्थी का पर्स, ए.टी.एम. ड्राईविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नगदी 1200रू. एवं आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल कीमती 80 हजार तथा 01 नग कटर नुमा चाकू जुमला 10लाख 90 हजार रूपये बरामद किया गया । पकड़े गए चारों आरोपियों में आशीर्वादम माणिक्यम मानवेल उर्फ छोटू 21 वर्ष नवीन नगर चरोदा, समीर मानिकपुरी 20 वर्ष जोन 3 चरोदा, ओंकार निषाद उर्फ अभय 20 वर्ष वार्ड क्रमांक 6 नंदिनी अहिवारा, दीप सिंह शेरगिल उर्फ दीपक 24 वर्ष सुभाष नगर खुर्सीपार चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 294 506 394 के तहत कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news