दुर्ग

रोको अउ टोको के तहत किया जागरूक
04-Jun-2021 5:43 PM
रोको अउ टोको के तहत किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 3 मई।
दुर्ग शहर में एमसीसीआर,यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे रोको टोको अभियान में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल और सभापति राजेश यादव हुए रोको टोको अभियान में शामिल,  विधायक महापौर व सभापति ने कहा कि कोविड मुक्त शहर व देश बनाने, हर नागरिक बने रोको टोको अभियान का हिस्सा, कोरोना को बढऩे से रोके व कोरोना से संबंधित व्यवहार का पालन न करने वाले अपने आसपास के लोगों को टोके हमारी जागरूकता ही कोरोना से हमारा बचाव है। 

दूसरी लहर पर हम काफी हद तक नियंत्रण इस वजह से पा सके कि लॉकडाउन में हम घरों से बाहर नहीं निकले कोविड से बचने के लिए मिलकर लड़ाई लड़ी और जागरूक रहे अब शहर अनलॉक होने के बाद लोग बहुत ही आवश्यक होने पर घरों से निकले साथ ही कोई लापरवाही बरत रहा हो तो उसे टोके, लापरवाही से बचना और लोगो को लापरवाह न बनने देना तीसरी लहर को आने से रोकेगा


विधायक अरुण वोरा ने अपील के माध्यम से अभियान और उससे से जुड़े वालिंटियर की तारीफ करते कहा कि बीते माह हमने इस अभियान की हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से शुरुवात की थी जिस वक्त लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे थे। संक्रमण चरम पर था, तो रोको टोको टीम सडक़ों पर उतरकर जागरूकता संदेश दे रही थी। यह अभियान शहर के हर वार्ड गली मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों में जागरूकता का संदेश दे रहा है महीने भर में यह शहर के लगभग 40 वार्डो में 1 लाख से भी अधिक लोगो के बीच पहुंच चुका है और आज जिस मौजूदा स्थिति में दूसरी लहर के नियंत्रण की स्थिति में है तो ये लोगों की जागरूकता का ही परिणाम है और लोगों को जागरूक करने में रोको टोको टीम ने जो भूमिका अदा की है। उसके लिये वो बधाई के पात्र है।

आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में यूनीसेफ से सेम सर, विशाल सर पहुचे थे और सभी वॉलिंटियर्स को इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया।
रोको अउ टोको अभियान में हमारी दुर्ग टीम के सोशल वर्कर जिन्होंने इस अभियान में शामिल हुए।

हरिशंकर वर्मा, हर्षिता इसासरे, राहुल, सजल साहू, सुनैना यादव, माही साहू, श्रध्दा साहू,कलश जैन, आकाश तिवारी, चिंटू खरे, युवराज देशमुख, कीर्तन पटले, संजय मानिकपुरी,जोगेन्दर सिंह, शनि, ज्योति देवांगन, विजय कुमार बनोठे,अभिषेक जोसेफ,नीरज चन्द्राकर अन्य लोग शामिल रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news