दुर्ग

हाईवा की चपेट में महिला की मौत
05-Jun-2021 7:55 PM
हाईवा की चपेट में  महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नंदिनी अहिवारा, 5 जून।
कल शाम नंदनी थाना क्षेत्र में दुर्ग-धमधा रोड ग्राम नंदक_ी चौक में तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार शासकीय महिला कर्मचारी को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे दुर्ग-धमधा रोड ग्राम नंदक_ी चौक में तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार शासकीय  महिला कर्मचारी को अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि महिला ने घटना स्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया। जानकरी मिलते ही थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेठी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर व्यवस्था समालते हुए शव को अपने कब्जे में लिया। 

हादसे के बाद ट्रैफिक जाम लग गया था, जिसे कुछ देर बाद व्यवस्थित किया गया। मृतक महिला के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर पता चला कि वह शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय दुर्ग में किचन सर्वेंट के रूप में काम करती थीं। महिला का नाम मालती गजपाल पति स्व. अशोक गजपाल वार्ड नंबर 7 अहिवारा जिला दुर्ग के रूप में हुई है। 
नंदिनी थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया है।मेन रोड होने के कारण पब्लिक जमा होने से रोड जाम हो गया था जिसे व्यवस्थित कर दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news