दुर्ग

अमृत मिशन का कार्य पूर्ण हो गया है
05-Jun-2021 7:57 PM
अमृत मिशन का कार्य पूर्ण हो गया है

तीन दिन में समस्या का निराकरण करें-महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 जून।
महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम अधिकारियों, अमृत मिशन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कंडरापारा, बांधापार, सिकोला बस्ती जाकर पेयजल की समस्या का स्वयं निरीक्षण किया गया। उन्होंने अमृत मिशन टीम को तीन दिनों में समस्या का निराकरण कर अवगत कराने निर्देश दिए। 

महापौर श्री बाकलीवाल अमृत मिशन एवं निगम अधिकारियों तथा वार्ड पार्षदों के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने अमृत मिशन टीम को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा वार्डों में पानी की समस्या को अनदेखी न करें. कंडरापारा, बांधापार, सिकोला बस्ती में अमृत मिशन का कार्य पूर्ण हो गया है परन्तु वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। 

निवासियों ने कम पानी आने और किसी-किसी दिन पानी नहीं मिलने की समस्या से मुझे अवगत कराये हैं। वार्ड निवासियों द्वारा पानी की समस्या की लगातार मुझे शिकायत मिल रही है। उन्होंने समस्या देखने स्वयं वार्डों में जाकर मौका निरीक्षण किया है। 

उन्होंने अमृत मिशन टीम को निर्देशित कर कहा शहर के अनेक वार्डों में अमृत मिशन के कार्य पूर्ण हो गये हैं परन्तु कुछ गलियों और स्थानों में अभी भी पानी की समस्या आ रही है। उन सभी स्थानों में समस्याओं का निराकरण करें । महापौर ने अमृत मिशन की टीम को निर्देशित कर कहा इन वार्डों में कार्य पूर्ण हो गया है यदि  पेयजल की समस्या आ रही है तो इसको दो तीन में जल्द निराकरण कर मुझे अवगत करायें।

निरीक्षण के दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, पार्षद कमल देवांगन, उषा ठाकुर तथा पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, प्र.सहा. अभियंता ए.आर. राहंगडाले, उपअभियंता भीमराव, राजेन्द्र ढबाले, निरीक्षण नारायण ठाकुर, कपिश दीक्षित एवं अन्य मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news