दुर्ग

नवदृष्टि फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण में भी जागरूक हर रविवार को करते हैं पौधरोपण
05-Jun-2021 7:58 PM
नवदृष्टि फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण में भी जागरूक हर रविवार को करते हैं पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 जून।
नेत्रदान रक्तदान  व देहदान के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन का एक समूह पिछले कुछ वर्षों से पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, नवदृष्टि  ग्रीन के  सदस्य प्रफुल्ल पटेल, तरुण आढ़तिया, तृपेश शर्मा, बिट्टू चौधरी, हर्ष खापर्डे, मुकेश राठी, दिवेश, सुरेश, नितिन, गोलू, अट्टू, धर्मराज, जीवन ताम्रकार, भूपेंद्र, नरेंद्र, थानेश, हिमांशु, प्रकाश हर रविवार सुबह मोहलाई व हनोदा ग्राम में वृक्षारोपण करते हैं व रोपे गए वृक्षों की देखभाल भी करते हैं। 

पर्यावरण से लगाव रखने वाले प्रफुल्ल पटेल ने जानकारी दी अब तक मोहलाई  में लगभग 150 पौधे व हनोदा में 200 पौधे  लगाए गए हैं व सभी पेड़ सुरक्षित हैं। 
तरुण आढ़तिया ने कहा कि पौधरोपण से लेकर गड्ढा खोदना व पौधों में पानी डालने, साफ सफाई सभी कार्य  व श्रमदान हमारे सदस्य ही करते हैं। कभी मजदूर या अन्य किसी की सहायता नहीं ली गई। सभी सदस्य स्वेच्छा व सेवा भाव से कार्य करते हैं। 

नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राज आढ़तिया ने कहा कि नवदृष्टि ग्रीन की टीम बेहतर कार्य कर रही है व हम सभी सदस्यों का पर्यावरण के प्रति समर्पण प्रेरणा दायक है. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, सूरज साहू, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, किरण भंडारी, चेतन जैन, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, विवेक साहू, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news