दुर्ग

लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त-वोरा
05-Jun-2021 8:13 PM
लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त-वोरा

दुर्ग, 5 जून। शहर में 147 करोड़ की लागत से चल रही पेयजल योजना के लिए सभी 60 वार्डों में पाइप लाइन बिछाने एवं नल कनेक्शन देने के साथ ही नवीन पानी टंकियों के निर्माण की प्रक्रिया भी जारी है। 

विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के लगातार प्रयासों से हाल ही में तीन नई पानी टंकियों से पटरी पार क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है, किंतु शहर भर में पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढों के वापस सीमेंटीकरण कार्य करने में ठेकेदार कंपनी लक्ष्मी इंजीनियरिंग सविर्सेस द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। गुरुवार शाम आधे घंटे हुई तेज बारिश ने लोगों का सडक़ों पर चलना दूभर कर दिया है। 

लगभग सभी वार्डों से आई शिकायत के बाद विधायक वोरा ने मिशन के अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा कि जनसुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। जैसे ही पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा हो तत्काल सीमेंटीकरण प्रारंभ कराया जाए। पेयजल व्यवस्था की निरंतर आपूर्ति के साथ अच्छी सडक़ें मूलभूत आवश्यकता के लिए जरूरी है बारिश के पूर्व अगर खुदी हुई सडक़ों का संधारण नहीं पूर्ण कराया गया तो जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। 

इस संबंध में श्री वोरा ने महापौर एवं आयुक्त से भी चर्चा कर शीघ्र जनशिकायतों का निराकरण करने को कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news