दुर्ग

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर पेड़ अवश्य लगाएं-सरोज
05-Jun-2021 8:15 PM
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर पेड़ अवश्य लगाएं-सरोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 जून।
राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी से पेड़ लगाने का अपील की है। 

उन्होंने कहा कि हम सभी कोरोना माहमारी के एक भयावह दौर से गुजरे हैं और इस दौर ने हमें ऑक्सीजन की महत्ता को समझाया है। ऑक्सीजन की कमी से हमने बहुत लोगों को खोया है। पृथ्वी पर जीवन बनाएं रखने के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है और यह ऑक्सीजन हमें शुद्ध पर्यावरण से मिलता है इसलिए मेरा सभी से आग्रह है कि इस पर्यावरण दिवस पर हम सभी प्रण करें और यह संकल्प ले कि हम अपने शहर अपने घर, कॉलोनी अपने आसपास में वृक्ष जरूर लगाएं और न सिर्फ वृक्ष को लगाएं बल्कि अपने बच्चे की तरह उस वृक्ष की सुरक्षा उसके फलने फूलने की जिम्मेदारी भी लें ताकि भविष्य के लिए एक शुद्ध पर्यावरण सुरक्षित रहे। 

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमारे द्वारा उठाएं गए छोटे छोटे कदमों से हम अपने पर्यावरण को शुद्ध व सुरक्षित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को वृक्ष लगाने के लिए वृक्ष की आवश्यकता है तो वे उनके जल परिसर, दुर्ग स्थित सांसद कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news