दुर्ग

कुम्हारी में अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक लगाने लिखा पत्र, होगी कड़ी कार्रवाई
05-Jun-2021 8:22 PM
कुम्हारी में अवैध प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर रोक लगाने लिखा पत्र, होगी कड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 5 जून।
कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में नियमों की अनदेखी कर अवैध प्लाटिंग का कारोबार की शिकायतें लगातार मिल रही है। इसे लेकर पालिका प्रशासन ने संबंधित लोगों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी भी किया।  

अब पालिका प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसके लिए बकायदा उप पंजीयक दुर्ग को कुम्हारी, जंजगिरी, कुगदा, रामपुर  एवं परसदा में अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगों की सूची उपलब्ध कराकर उनके भूखंड की रजिस्ट्री में पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए पत्र जारी कर दिया है।

इनको जारी हुए नोटिस-नोहर प्रसाद कुर्रे, राकेश कुमार यदु,  गैंदलाल, झुमुक लाल, संजय कुमार दोनोड़े,  महेश कुमार, महेश चंद्राकर, देव तनु चक्रवर्ती, रवि कुमार, सुषमा बाई, सत्यदीप नायडू, कमलेश गोयल, बिसौहा राम, सतीश शर्मा,   नेमीचंद जैन, राम अवतार, रजनी शर्मा, राजेश रावत, पुसउराम, नरेश कुमार, नरोत्तम साहू, धनराज, श्री विनायक ग्रुप रायपुर।

जितेंद्र कुशवाहा ( सीएमओ ) नपा, कुम्हारी ने लोगों से अपील है कि ऐसे अवैध भूखंडों को बिल्कुल ना खरीदे , दिक्कतें हो सकती है। शिकायतें लगातार मिल रही है नियमो के तहत इन पर कार्रवाई की जा रही है,इनकी रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए उप पंजीयक दुर्ग को पत्र लिखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news