कोण्डागांव

मोदी सरकार की गलत नीतियों ने पहुंचाई महंगाई चरम पर-कांग्रेस
06-Jun-2021 9:33 PM
 मोदी सरकार की गलत नीतियों ने  पहुंचाई महंगाई चरम पर-कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोण्डागांव, 6 जून। कोण्डागांव कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, दवाईयों के दाम दुगुने हो चले हैं, वहीं खाद्य तेलों के दाम कुछ माह में ही आसमान छूने लगी है, तो  खाद्य पदार्थों का भी यही हाल है। आज परिवहन भी मोदी सरकार के गलत नीति से अछूता नहीं रह सका है, सडक़ परिवहन, रेल यात्रा के दाम दुगुने हो गये। बेतहाशा उर्वरकों के दाम बढ़े हैं, वहीं एक तरफ  खाद्य पदार्थो के दाम बढ़े तो वहीं दूसरी ओर किसानों की आमदनी घटी है। खाद्य पदार्थों के दाम बढऩे का फायदा बिचौलियों को मिला किसानों को नहीं। खाद्य तेलों के दाम पिछले दो वर्ष में लगभग दुगुने हुए हैं.

 कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिवान ने कहा कि एक तरफ  तो महंगाई बढ़ी, दूसरी तरफ मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण लोगों की कमाई घटी है। रोजगार के संसाधन घटे, नौकरियां गई, नोटबंदी जीएसटी से व्यापार तबाह हुए हैं। कोरोना जैसी महामारी में मोदी सरकार की अकर्मण्यता के कारण इलाज और दवाईयों में लोगों की जमापूंजी, जमीन जायदाद खत्म हो गए हंै। 

 कोरोना के बाद महंगाई भी राष्ट्रीय आपदा साबित हो रही है, पिछले डेढ़ साल से भारत की जनता कोरोना महामारी की मार झेल रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अदूरदर्शी और जनविरोधी नीतियों ने कोरोना की बीमारी के समय में जीवन को और कठिन बनाया है। चाहे वह अचानक किया हुआ लॉकडाउन हो, अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन तक का इंतजाम हो या फिर वैक्सीन की नीति हर जगह नरेंद्र मोदी सरकार विफल दिखाई देती है। गलत नीतियों और व्यवस्था बनाने में विफलता की वजह से लाखों लोगों की जानें चली गई हैं। उद्योग और कारोबार ठप्प होने से रोजगार का संकट पैदा हो गया है, ऐसे समय में नरेंद्र मोदी की सरकार देश में महंगाई बढ़ाने में लगी हुई है, पेट्रोल, डीजल और केरोसिन दाम हो या गैस सिलेंडर के खाने के तेल की कीमतें हो या फिर साधारण बीमारियों में काम में आने वाली दवाओं की, हर चीज लगातार महंगी होती जा रही है। 

आश्चर्य  है कि किसी समय रसोई गैस की कीमत में पांच - सात की बढ़ोत्तरी होने पर गले में सिलेंडर टांगकर प्रदर्शन करने वाले भाजपा के नेता इस समय अनावश्यक विवादों के जरिए जनता का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की वजह से पेट्रोल, डीजल की कीमत बढऩे पर साइकिल पर सवार होकर सडक़ पर उतरने वाले रमन सिंह इस समय फ र्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई षडयंत्र हो रहा है। 

दीवान ने कहा कि रमन सिंह, धरमलाल कौशिक से लेकर अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेता महंगाई पर अपना रुख स्पष्ट करें। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन, शहर अध्यक्ष तरुण देवांगन, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो, वरिस्ठ कांग्रेसी रंजीत गोटा, सकुर खान, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन व अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news