राजनांदगांव

नांदगांव के नए कलेक्टर सिन्हा ने सम्हाला पद
07-Jun-2021 12:59 PM
नांदगांव के नए कलेक्टर सिन्हा ने सम्हाला पद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
जिले के नए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने सोमवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सिन्हा  को निवर्तमान कलेक्टर टीके वर्मा कुर्सी तक खुद ले गए। शिष्टाचार के चलते दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते नजर आए। 2012 बैच के आईएएस श्री सिन्हा ने कार्यालयीन अवधि पर कार्यभार ग्रहण किया। 

सिन्हा को निवर्तमान कलेक्टर ने राजनांदगांव जिले की भौगोलिक, सामाजिक एवं राजनीतिक स्थितियों से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि सिन्हा को राजनांदगांव जैसे बड़े जिले की जिम्मेदारी सरकार ने भलीभांति सोचकर सौंपी है। 29वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अपने मातहत अफसरों से सिन्हा मुखातिब हुए। उनकी अगुवानी के लिए अपर कलेक्टर सीएल मारकंडेय के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के अनुविभागीय अफसर भी पहुंचे। 

दो दिन पहले राज्य सरकार ने तबादला करते सिन्हा को नांदगांव जिले की बागड़ोर सौंपी। वहीं वर्मा को राज्य सरकार ने परिवहन और खाद्य आपूर्ति विभाग में बतौर सचिव पदस्थ किया है। एक साल के कार्यकाल में श्री वर्मा ने कोरोना बीमारी से निपटने के लिए बेहतर कार्य किए। श्री सिन्हा ने वर्मा से जिले की गतिविधियों को लेकर करीब 15 मिनट अकेले में चर्चा की। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में विभागीय अफसरों की वह बैठक लेकर जिले के दौरे की शुरूआत करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news