राजनांदगांव

पर्यावरण की रक्षा से समृद्धि का खुलेगा मार्ग- गांधी
07-Jun-2021 5:52 PM
पर्यावरण की रक्षा से समृद्धि का खुलेगा मार्ग- गांधी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 जून।
ग्राम पंचायत भवन मनेरी में दी पृथ्वी फाउंउेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा कर हम अपने ग्राम पंचायतों को समृद्धि के मार्ग पर ले जा सकते हैं। पर्यावरण पूरक उद्योग-धंधों के माध्यम से गांव में रोजगार सृजत तथा महिला सशक्तिकरण के माध्यम से हम संपूर्ण क्रांति के स्थान पर संपूर्ण समृद्धि का नारा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कमी से हमारे अनेक लोग हमसे बिछुड़ गए हैं, लेकिन पौधा शुद्ध ऑक्सीजन देता है। हम सभी भी अपने-अपने घरों में, गांवों अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा धरती में शुद्ध आक्सीजन की मात्रा बढ़ाए, यह हम सभी का कर्तव्य है। आओ इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं तथा पर्यावरण की रक्षा करें।

इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री गांधी तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा महिला समूह की बहनों ने श्री गांधी का स्वागत करते अपनी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान श्री गांधी ने एक मंत्र महिला समूह को दी। उन्होंने समूह की बहनों को रखिया का बीज देते कहा कि इसका उत्पादन करो फिर इसकी बड़ी बनाओ और जिले में सप्लाई करो। एक बीज के अंदर तुम्हारी समृद्धि छिपी हुई है। यह प्रयोग मनेरी की बहनें प्रारंभ करो। 

इस दौरान महिलाओं को बादाम, काजू, कटहल, आंवला, शहतूत के 50 पौधे प्रदान किए गए। इस दौरान सरपंच जुमतबाई, पोहनदास साहू, टीकाराम कंवर, ढालदास, घुम्मन कंवर, सोनिया साहू, बबीता, पार्वती साहू, शीला डहरे, निर्मला मंडावी, डुमेश्वरी साहू, बरनबाई साहू, निर्मला साहू, शीला डहरे, मोहन साहू तथा महिला समूह की बहनें उपस्थित थीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news