राजनांदगांव

पर्यावरण दिवस पर माटकसा में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
07-Jun-2021 7:54 PM
पर्यावरण दिवस पर माटकसा में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
कोरोना महामारी में बच्चों को सुरक्षित और नियमित पढ़ाई से जोड़े रखने के उद्देश्य से मोहला ब्लॉक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन से शिक्षकों द्वारा सक्रियता के साथ और अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते बहुत से नवाचारी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मोहला ब्लॉक के शेरपार संकुल के अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूल माटकसा की नवाचारी शिक्षिका ज्योति उके द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

शाला के खारुन टांडिया, गामिनी आर्या, जनव्ही तुमरेटी, नम्रता सोरी, पंकज रावटे, रुचि वर्मा, नीलम, ओमेश्वरी सहित अन्य बच्चों ने अपने घरों में सुरक्षित रहते विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश देते आकर्षक ड्राइंग बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शाला की शिक्षिका ज्योति उके ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण विगत डेढ़ साल से स्कूल बंद है ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इस कारण वो किसी न किसी माध्यम से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने की कोशिश कर रही है। 

विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षिका ज्योति उके द्वारा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने पर एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, संकुल समन्वयक प्रदीप मंडावी, शाला प्रमुख जगत राम साहू, मीडिया प्रभारी शेख अफजल ने खुशी व्यक्त करते शिक्षिका ज्योति उके के अभिनव प्रयासों की प्रशंसा की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news