राजनांदगांव

छूट मिलते ही उमडऩे लगी भीड़, नहीं हो रहा प्रोटोकॉल का पालन, तीन दिन में 8 संक्रमित मिले
08-Jun-2021 6:34 PM
छूट मिलते ही उमडऩे लगी भीड़, नहीं हो रहा प्रोटोकॉल का पालन, तीन दिन में 8 संक्रमित मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 8 जून।
लॉकडाउन में छूट मिलते ही अब संक्रमण फिर फैलने लगा है। हास्पिटलों में कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले तीन दिन  में नगर व क्षेत्र में आठ संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं। अनलॉक होते ही शासकीय कार्यालयों, बैंक, बाजार व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भीड़ उमडऩे लगी है। संक्रमण के दूसरे दौर की त्रास्दी को देखने के बाद भी लापरवाही उजागर होने लगी है। जिससे संक्रमण का खतरा फिर बढ़ गया है।

कोरोना संक्रमण की गति पर काबू पाने के बाद जिला प्रशासन ने सुबह 6 से शाम 6 बजे तक जिले को अनलॉक कर दिया है और सभी तरह के व्यापार-व्यवसाय को प्रारंभ करने की छूट मिल गई है। शासकीय कार्यालय भी सामान्य दिनों की तरह खुलने और बंद होने लगे हैं। बैंकों के पट हमेशा की तरह खुलने लगे हैं और भीड़ भी यहां लगने लगी है। इससे नगर व क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है।  लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते दिख रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी सामान्य दिनों की तरह भीड़ उमड़ रही है और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिन में कोरोना के 8 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इन संक्रमितों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है। पिछले कुछ दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों की भीड़ उमडऩे लगी है। उनमें अधिकांश लोग सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत लेकर सामने आ रहे हैं। इधर स्वास्थ्य केन्द्रों में कारेाना जांच भी न के बराबर हो रहा है। अस्पतालों में मरीजों का उपचार सामान्य दिनों की तरह हो रहा है।

वैक्सीन पहुंचा, शुरू हुआ वैक्सीनेशन
एक सप्ताह से वैक्सीन के अभाव में ब्लॉक के स्वास्थ्य व टीकाकरण केन्द्रों में लोगों को वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा था। वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण लोगों को टीकाकरण केन्द्रों से बिना वैक्सीन लगाए मायूस लौटना पड़ रहा था। एक सप्ताह के इंतजार के बाद रविवार की शाम वैक्सीन की प्र्याप्त स्टाक सीएचसी में पहुंच गई है। एक बार फिर टीकाकरण का काम शुरू हो गया है, लेकिन कोवैक्सीन की खेप नहीं आने से अभी भी कोवैक्सीन का पहला डोज लगाकर घूमने वालों को दूसरे डोज के लिए राह देखनी पड़ रही है। 

बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जनसामान्य को कोरेाना प्रोटोकाल का पालन व अनिवार्य रूप से टीका लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अनलॉक होने के बाद धीरे-धीरे संक्रमण फैलने लगा है और संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news