रायगढ़

धोखाधड़ी का फरार आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार
09-Jun-2021 4:45 PM
धोखाधड़ी का फरार आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 जून। 
लैलूंगा पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में शासकीय कार्य में फर्जी बिल पेश कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी ठेकेदार रवि शंकर गुप्ता को मंगलवार को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस केअनुसार प्रार्थी राजकुमार अग्रवाल आरटीआई कार्यकर्ता चक्रधरनगर बस स्टैण्ड राधे मार्केट रायगढ़ द्वारा लैलूंगा थाने में एक आवेदन दिया था, जिसमें उल्लेख था कि विकासखंड लैलूंगा के ग्राम आमापाली में लघु सिंचाई तालाब निर्माण 2013 में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी लम्बोदर सिंह, ठेकेदार रविशंकर गुप्ता तेन्दुभाठा थाना घरघोड़ा के द्वारा फर्जी बिल तैयार कर ग्राम आमापाली लघु सिचाई तालाब में मुरूम ढुलाई को लेकर रकम 1,20,825 रूपये का भुगतान भूमि संरक्षण अधिकारी लंबोदर सिंह बैस द्वारा किया गया है। इनके द्वारा प्रस्तुत देयक में ट्रैक्टर बताया गया था, जबकि वह ट्रैक्टर न होकर डबल एक्सल ट्रेलर तथा स्कार्पियो वाहन के नम्बर थे। आरटीओ से जानकारी लेकर जांच करने पर ठेकेदार रविशंकर गुप्ता के द्वारा शासकीय कार्य कराये जाने के एवज में शासकीय भूमि संरक्षण अधिकारी के साथ मिली भगत कर षडयंत्र कर फर्जी बिल प्रस्तुत कर शासकीय राशि का दुरूपयोग कर लाभ अर्जित किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी लम्बोदर सिंह बैस को विवेचना के दरम्यान गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी रविशंकर गुप्ता फरार था। आरोपी के मोबाइल नम्बर के जरिए सायबर सेल स्टाफ द्वारा आरोपी को ट्रेस कर थाना प्रभारी को सूचित किया गया। टीआई एलपी पटेल के निर्देश पर आरोपी को उप निरीक्षक जेपी बंजारे एवं आरक्षक आनंद निराला द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news