राजनांदगांव

आधा दर्जन शातिर चोर गिरोह पकड़ाया
10-Jun-2021 2:05 PM
आधा दर्जन शातिर चोर गिरोह पकड़ाया

शहर में कई जगह की सेंधमारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून।
हाल ही के महीनों में शहर के भीतर अलग-अलग इलाकों में हुए चोरी की वारदात से पुलिस के नाक में दम करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। शहर के अलावा देहात थानों में भी सेंधमारी करने वाले आरोपी भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने चोरों के शातिर चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए सख्ती बरतने के बाद आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का षडयंत्र करते गिरफ्तार किया गया है।

गुरुवार को पे्रसवार्ता में एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि शहर के भीतर चोरी की वारदात करने की योजना बनाते हुए पुलिस ने रायपुर के राहुल देवांगन, राजेन्द्र सूर्यवंशी (लखोली), सरजूराम हलधर (स्टेशनपारा) और प्रवीण सेन (राजनंादगांव) को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ममता नगर, सेठीनगर, फरहद चौक और सोमनी क्षेत्र में चोरी करने  की बात स्वीकार की है। 

बताया जा रहा है कि लालबाग थाना क्षेत्र में दो प्रकरणों में राकेश टंडन का नाम भी शामिल है। वारदात में एक महिला भी शामिल है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि ममता नगर के सानवी मेडिकल स्टोर में 55 हजार, सेठीनगर के बारदाना दुकान से 17 हजार चोरी करने का गुनाह कबूल किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22 हजार रुपए नगद जब्त किया है। पत्रकारवार्ता में सीएसपी लोकेश देवांगन और कोतवाली थाना प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी व लालबाग थाना प्रभारी राजेश साहू शामिल थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news