राजनांदगांव

केंद्र सरकार ने किसानों का बढ़ाया हौसला- चौधरी
10-Jun-2021 5:24 PM
केंद्र सरकार ने किसानों का बढ़ाया हौसला- चौधरी

राजनांदगांव, 10 जून। किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने रासायनिक खाद में सब्सिडी बढ़ाने के बाद एमएसपी में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी करके किसानों का हौसला बढ़ाया है। धान 1850 से बढ़ाकर 1940 रुपए किया गया है। इसी तरह तिल 7308 रुपए, मक्का 1870 रुपए, बाजरा 2250, रागी 3377 और अरहर 6300 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है, जो कि किसानों की लागत से डेढ़ गुना ज्यादा के मापदंड के अनुरूप है। राज्य सरकार सभी फसलों की खरीदी की व्यवस्था करेंगे तो किसान भाईयों को फसल चक्र परिवर्तन का अत्यधिक लाभ होगा। अशोक चौधरी ने मोदी सरकार के फैसले का सभी किसानों की तरफ से स्वागत किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news