दुर्ग

पेट्रोल पंप के बाहर एनएसयूआई का धरना
12-Jun-2021 7:59 PM
 पेट्रोल पंप के बाहर एनएसयूआई का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जून।
पेट्रोलियम उत्पादों एवं आवश्यक वस्तुओं में निरन्तर हो रही वृद्धि के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के विरुद्ध एनएसयूआई के तत्वधान में महाराजा चौक मातोश्री कॉम्प्लेक्स के सामने अमित फ्यूल्स पेट्रोल पम्प के सामने तख्ती और फ्लेक्स लगाकर धरना प्रदर्शन कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर पेट्रोल पम्प के बेतहाशा वृद्धि के विरोध में केंद्र को मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ में आवश्यक दैनिक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर आक्रोश व्यक्त किया है। 

सोनू साहू ने कहा की पेट्रोल-डीजल की कीमत को बढ़ाकर केंद्र सरकार लोगों की कमर तोड़ रही है। डीजल की बढ़ती कीमत से किसान,आम जनता महंगाई की मार झेल रही हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेश, अभय, शिवांग, साहिल, गोल्डी, रिषभ चंद्राकर एवं अन्य कार्यकर्ता समस्त कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news