दुर्ग

सामान्य सभा में 15वें वित्त आयोग की कार्ययोजना पर लगी मुहर
12-Jun-2021 8:34 PM
सामान्य सभा में 15वें वित्त आयोग की कार्ययोजना पर लगी मुहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 12 जून। जिला एवं दुर्ग जनपद पंचायत की शुक्रवार को आयोजित सामान्य सभा बैठक में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि से ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना पर मुहर लगी। जिला पंचायत ने हर सदस्य को क्षेत्र के विकास के हेतु 37 लाख रुपए 15वें वित्त से प्राप्त राशि से विकास कार्य कराए जाने वितरण का निर्णय लिया है, जबकि जनपद पंचायत दुर्ग में गांवों की जनसंख्या के आधार पर जनपद सदस्यों के क्षेत्र के विकास के लिए राशि का वितरण किया गया है।

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत दुर्ग को 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21 में 4 करोड़ 44 लाख एवं दुर्ग जनपद को  दो करोड़ 10 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं, जिसके अनुरूप निर्धारित विषयों में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग की कार्य योजना तैयार की गई है। उक्त प्राप्त राशि में से 25 प्रतिशत से पेयजल एवं स्वच्छता पर खर्च किया जाना है। 50 प्रतिशत राशि अन्य चयनित विषयों के कार्यों में खर्च होंगे जिला पंचायत दुर्ग में अन्य विषय में कृषि, सामुदायिक आस्तियों का संधारण, पुल पुलिया निर्माण, शिक्षा,पारंपरिक ऊर्जा स्रोत आदि को लिया गया है। उक्त बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत कराए जाने वाले कार्यों की कार्य योजना पर मौजूद सदस्यों ने मुहर लगाई।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव , उपाध्यक्ष अशोक साहू,जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, सभापति पुष्पा यादव,योगिता चंद्राकर, शमशीर कुरेशी,आकाश कुर्रे ठाकुर, सदस्य माया बेलचंदन, चंद्रकला मनहर, हर्षा चंद्राकार, मोरध्वज साहू, जितेन्द्र साहू मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news