दुर्ग

सहकारी बैंक के बोर्ड की बैठक में छह अनुकंपा नियुक्ति को स्वीकृति
12-Jun-2021 8:35 PM
सहकारी बैंक के बोर्ड की बैठक में छह अनुकंपा नियुक्ति को स्वीकृति

दुर्ग, 12 जून। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के संचालक मंडल की बैठक बैंक के प्राधिकृत अधिकारी एवं कलेक्टर दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंडल ने सबसे पहला निर्णय कोविड एवं अन्य स्वास्थ्यगत परेशानियों की वजह से दिवंगत छह कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने का लिया।

कलेक्टर ने इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ पूरी करने निर्देश दिये। इसके साथ तीन दिवंगत कर्मचारियों के परिवारजनों को भी पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। इसके साथ ही पाँच सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उपादान भुगतान की स्वीकृति भी की गई। कलेक्टर ने कहा कि अपने उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना बैंक की पहली प्राथमिकता है।

इसके अनुरूप आगे भी कार्य करते रहें। बैठक में  मिलयोर बारा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एवं  विनोद बुनकर उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग तथा पंकज सोढ़ी मुख्य कायर्पालन अधिकारी उपस्थित रहे। मोबाइल बैंकिंग की सुविधाओं   को निरंतर मजबूत करने दिये निर्देश। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए बैंक मोबाइल बैंकिंग की जितनी उपयोगी सुविधाएं हैं सभी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाए। मोबाइल बैंकिंग की मजबूत सुविधा से उपभोक्ता बैंक सेवाओं की ओर आकर्षित होते हैं। बैंक को ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता की जरूरतों के मुताबिक अपडेट करें। उन्होंने खरीफ के सीजन के मुताबिक व्यवस्था की निरंतर मानिटरिंग के निर्देश भी दिये।

इन्हें मिली अनुकंपा नियुक्ति

लिपिक पद के लिए धनंजय कुमार मारकण्डे, चेतन सिन्हा, सतीश कुमार को नियुक्ति के लिए स्वीकृति दी गई। इसी तरह ईश्वरीबाई पडोटी,चुलेश्वर ठाकुर, भीमेन्द्र देशमुख को भृत्य पद में नियुक्ति के लिए स्वीकृति दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news